Monday 10 September 2012

US open


US OPEN: एंडी मरे चैंपियन, 76 साल बाद ब्रिटेन ने रचा इतिहा



न्यूयॉर्क.ब्रिटेन के एंडी मरे ने यूएस ओपन 2012 का खिताब जीत लिया। ऐश आर्थर स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में मरे ने वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को 7-6 (12-10), 7-5, 2-6, 3-6, 6-2 से हराया।
मरे पिछले 76 साल में टेनिस ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी हैं। इससे पहले 1936 में फ्रेड पैरी ने यूएस ओपन खिताब जीता था।
सर्बियाई चैंप जोकोविच और मरे के बीच खिताबी मुकाबला लगभग पांच घंटे तक चला। मरे मैच की शुरुआत से ही जोकोविच पर हावी दिखे। उन्होंने पहला सेट टाई ब्रेकर के जरिए 7-6 (12-10) से जीता। इसके बाद बढ़त बरकरार रखते हुए दूसरे सेट में भी 7-5 से जीत दर्ज की।

तीसरे सेट में मरे थोड़े ढीले पड़ गए। इसका फायदा उठाते हुए जोकोविच ने उनकी बढ़त को कम करते हुए तीसरा सेट 6-2 से जीत लिया। अगले सेट में भी जोकोविच का जादू चला और उन्होंने उसे 6-3 से जीत कर मुकाबले को पांचवें सेट की ओर ढकेल दिया।

निर्णायक सेट में जैसे मरे के अंदर का जोश लौट आया। उन्होंने जोकोविच पर काबू पाते हुए सेट को 6-2 से जीत कर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। यह कारनामा करने वाले वे दुनिया के 25वें टेनिस खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 24 अलग-अलग खिलाड़ी यूएस ओपन जीत चुके हैं।

No comments:

Post a Comment