Friday 14 September 2012


एक रिकॉर्ड... जिसमें इस लड़की ने दे दी थी सचिन को मातएक रिकॉर्ड... जिसमें इस लड़की ने दे दी थी सचिन को मात

खेल डेस्क. क्रिकेट जगत को कोई भी रिकॉर्ड हो, हर किसी में कहीं न कहीं मास्टर ब्लास्टर का नाम शुमार हो ही जाता है, लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जिसे उनसे पहले किसी पुरुष नहीं, बल्कि महिला क्रिकेटर ने बनाया था। 
यह रिकॉर्ड है वनडे मैच में डबल सेंचुरी लगाने का। 10 सितंबर का दिन इसी महान महिला क्रिकेटर का जन्मदिन है।
ऑस्ट्रेलिया की इस महान महिला कप्तान का नाम है बेलिंडा क्लार्क।बेलिंडा का जन्म 10 सितंबर 1970 को न्यू साउथ वेल्स के न्यूकासल शहर में हुआ था।ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बेलिंडा का नाम ऑन और ऑफ द फील्ड जाना जाता है। टीम की कप्तानी संभालने के बाद उन्होंने वुमन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख का भी पदभार संभाला।बेलिंडा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1997 में चौथा वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने अपना पहला वनडे मुकाबला 17 जनवरी 1991 को होबार्ट में खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 36 रन की पारी खेली थी।बेलिंडा के नाम एक ऐसी उपलब्धि दर्ज है जिसे हासिल करने का सपना हर बल्लेबाज देखता है। उन्होंने 16 दिसंबर 1997 को डेनमार्क के खिलाफ वनडे मुकाबले में रिकॉर्ड 229 रन की पारी खेली थी। यह वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे पहला दोहरा शतक था। अपनी इस पारी में उन्होंने 155 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके लगाए थे।बेलिंडा की नॉटआउट डबल सेंचुरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 1997 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में डेनमार्क के सामने रिकॉर्ड 412 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में डेनमार्क की टीम महज 49 रन पर ढेर हो गई थी।मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने 13 साल बाद 2010 में दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में हुए वनडे में नाबाद 200 रन बनाए।बेलिंडा के नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में खेले 15 टेस्ट मैचों में 45.95 की एवरेज से 919 रन बनाए थे। इसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे।वनडे क्रिकेट में बेलिंडा ने 118 मैचों में 47.49 की औसत से 4844 रन बनाए। इसमें 5 शतक और 30 अर्धशतक शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment