Sunday 16 September 2012

Aishwarya Sakhuja



Aishwarya Sakhuja

Aishwarya Sakhuja Profile Background : She is a well know Hindi television Indian actress. Aiswarya Sakhuja is presently working on Hindi TV serial Saas Bina Sasural ( Sony TV Channel) as as the main role character. Aishwarya Sakhuja name is Toasty in Hindi TV show Saas Bina Sasural. She is now known as Toasty in real life as well. Hindi TV serial Aishwarya Sakhuja (Toasty) has a boyfriend Sudeep Kumar and she going to marry her bf in 2014. Aishwarya+Sakhuja is also TV achor in Comedy Circus show, Lift Kara De, Rishta.com as Sukrit and Saas Bina Sasural.
























Friday 14 September 2012


एक रिकॉर्ड... जिसमें इस लड़की ने दे दी थी सचिन को मातएक रिकॉर्ड... जिसमें इस लड़की ने दे दी थी सचिन को मात

खेल डेस्क. क्रिकेट जगत को कोई भी रिकॉर्ड हो, हर किसी में कहीं न कहीं मास्टर ब्लास्टर का नाम शुमार हो ही जाता है, लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जिसे उनसे पहले किसी पुरुष नहीं, बल्कि महिला क्रिकेटर ने बनाया था। 
यह रिकॉर्ड है वनडे मैच में डबल सेंचुरी लगाने का। 10 सितंबर का दिन इसी महान महिला क्रिकेटर का जन्मदिन है।
ऑस्ट्रेलिया की इस महान महिला कप्तान का नाम है बेलिंडा क्लार्क।बेलिंडा का जन्म 10 सितंबर 1970 को न्यू साउथ वेल्स के न्यूकासल शहर में हुआ था।ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बेलिंडा का नाम ऑन और ऑफ द फील्ड जाना जाता है। टीम की कप्तानी संभालने के बाद उन्होंने वुमन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख का भी पदभार संभाला।बेलिंडा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1997 में चौथा वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने अपना पहला वनडे मुकाबला 17 जनवरी 1991 को होबार्ट में खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 36 रन की पारी खेली थी।बेलिंडा के नाम एक ऐसी उपलब्धि दर्ज है जिसे हासिल करने का सपना हर बल्लेबाज देखता है। उन्होंने 16 दिसंबर 1997 को डेनमार्क के खिलाफ वनडे मुकाबले में रिकॉर्ड 229 रन की पारी खेली थी। यह वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे पहला दोहरा शतक था। अपनी इस पारी में उन्होंने 155 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके लगाए थे।बेलिंडा की नॉटआउट डबल सेंचुरी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 1997 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में डेनमार्क के सामने रिकॉर्ड 412 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में डेनमार्क की टीम महज 49 रन पर ढेर हो गई थी।मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने 13 साल बाद 2010 में दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में हुए वनडे में नाबाद 200 रन बनाए।बेलिंडा के नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में खेले 15 टेस्ट मैचों में 45.95 की एवरेज से 919 रन बनाए थे। इसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे।वनडे क्रिकेट में बेलिंडा ने 118 मैचों में 47.49 की औसत से 4844 रन बनाए। इसमें 5 शतक और 30 अर्धशतक शामिल रहे।


सुबह 9 बजे मारी तेंडुलकर ने एंट्री, 4 बजे तक पीछे पड़ गए 415000 लोग


नई दिल्ली. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर भी अब दुनिया भर में प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक से जुड़ गए हैं। आधिकारिक तौर पर आज (10 सितंबर) सुबह 9 बजे उन्होंने अपना फेसबुक पेज जारी किया।

फेसबुक अधिकारियों ने बताया कि सचिन अपने इस आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिए दुनिया भर में अपने प्रशंसको से आसानी से जुड़ पाएंगे तथा उनके सीधे संपर्क भी कर पाएंगे।

उन्होंने बताया कि सचिन के इस फेसबुक पेज के जरिए उनके प्रशंसकों को इस महानतम क्रिकेटर के बारे में भी हर जानकारी समय से मिल सकेगी। इसके अलावा सचिन के फेसबुक एकाउंट पर उनकी कुछ खास और निजी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें, वीडियो और प्रतिक्रियाएं भी मिल सकेंगी।

इसके अलावा सचिन के जो प्रशंसक पहले से ही फेसबुक अकांउट पर हैं वे भी उनसे जुड़ सकेंगे। https://www.facebook.com/SachinTendulkar - इस यूआरएल के जरिए इस पेज पर पहुंचा जा सकता है।

सचिन तेंडुलकर ने अपना पेज सुबह 9 बजे लॉन्च किया। शाम चार बजे तक उनके पेज को 415000 लोगों ने लाइक कर लिया।

Wednesday 12 September 2012

Barfi








Barfi! Wallpaper

Barfi!


Barfi!


दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बने विराट कोहली


RECORD: दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बने विराट कोहली

RECORD: दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बने विराट कोहली
खेल डेस्क. विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ टीम इंडिया को श्रीलंका पर सीरीज जीत दिलाई, बल्कि साथ में एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
कोहली एक कैलेंडर इयर में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 15 मैच खेल कर इस उपलब्धि को हासिल किया। वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ही उनसे आगे हैं।
विराट ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के चौथे एकदिवसीय में नाबाद 128 रन की पारी खेली। इस इनिंग में उन्होंने कई कीर्तिमान भी बना दिए। कोहली ने इस शतक के साथ 2012 में 1000 वनडे रन भी पूरे कर लिया। महज 15 मैचों में उन्होंने 77.15 की औसत से 1003 रन बनाए हैं। एक कैलेंडर इयर में उनसे तेज 1000 वनडे रन केवल दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने किए हैं। अमला ने 2010 में महज 15 मैचों में 5 शतक और 4 अर्धशतक लगा कर 1058 रन बनाए थे।विराट कोहली के शतक ने टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया। उन्होंने 119 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके व 1 छक्के की मदद से नाबाद 128 रन बनाए।पिछले 8 वनडे मैचों में यह कोहली का पांचवां शतक है। दिल्ली के इस बल्लेबाज ने महज 10 वनडे मैचों में 73.62 की बेहतरीन औसत से 589 रन बनाए हैं। महज 10 मैचों में इतने रन वनडे क्रिकेट इतिहास में आज तक किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाए।कोहली 86 पारियों में 13 वनडे सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। 100 से कम पारियों में इतने शतक आज तक किसी बल्लेबाज ने नहीं लगाए।

GOLDEN रिकॉर्ड बना गए आफरीदी


लगे बस 3 मिनट... और GOLDEN रिकॉर्ड बना गए आफरीदी

लगे बस 3 मिनट... और GOLDEN रिकॉर्ड बना गए आफरीदी
खेल डेस्क. शारजाह में हुए पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। कंगारू गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज नतमस्तक दिखे।
वनडे क्रिकेट में यह पाकिस्तान की लगातार चौथी और इस साल की 9वीं जीत है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मिस्बाह उल हक एंड कंपनी महज 45.1 ओवरों में 198 रन बना कर ऑल आउट हो गई। 199 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 10 गेंदें शेष रहते 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
इस हार में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी एक अनचाहा रिकॉर्ड बना गए। उन्होंने अपनी ही टीम के दिग्गज वसीम अकरम को पीछे करते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में हुए पहले वनडे में पहली गेंद पर आउट हुए। आफरीदी को क्रीज पर आए हुए तीन मिनट ही हुए थे कि मिचेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर माइकल क्लार्क के हाथों लपकवा कर आउट कर दिया।वनडे में यह 13वां मौका था जब आफरीदी पहली ही गेंद पर आउट हुए। वनडे में सर्वाधिक बार गोल्डन डक बनने वाले वे नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पूर्व पाक कप्तान वसीम अकरम और श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम था। ये दोनों बल्लेबाज 12-12 बार पहली गेंद पर आउट हुए।वनडे में बिना खाता खोले सर्वाधिक बार आउट होने के मामले में आफरीदी दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में वे 28 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। सर्वाधिक बार डक बनने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम है। वे 34 बार बिना स्कोरर को तकलीफ दिए पवेलियन लौटे।पाकिस्तान को 198 रन पर ढेर करने में ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज मिचेल स्टार्क का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने महज 42 रन देकर 5 विकेट झटके।स्टार्क कंगारुओं के लिए वनडे मैच में 5 विकेट चटकाने के मामले में दूसरे सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 22 साल और 211 दिन की उम्र में यह कारनामा किया।ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में 5 विकेट झटकने का रिकॉर्ड क्रेग मैकडरमॉट के नाम है, जिन्होंने 22 साल 204 दिन की आयु में यह कारनामा किया था। मैकडरमॉट ने 1987 में पाकिस्तान के ही खिलाफ लाहौर में हुए वनडे में 44 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह वनडे में पाकिस्तान के स्टार स्पिनर सईद अजमल ने 100 विकेट भी पूरे किए। पाकिस्तान के लिए यह कारनामा करने वाले वे सबसे 'बुजुर्ग' गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 34 साल 319 दिन की उम्र में 100 विकेट पूरे किए।


Monday 10 September 2012

US open 2012


यूएस ओपन 2012 : वुमन सिंगल्स पर सेरेना विलियम्स का कब्जा




न्यूयॉर्क। यूएस ओपन 2012 के वुमन सिंगल्स खिताब पर अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हरा कर कब्जा जमा लिया। आर्थर ऐश 
स्टेडियम में दोनों के बीच खेला गया मुकाबला काफी
 टक्कर का रहा।
पहले सेट में विलियम्स ने अजारेंका को 6-2 से हराया,
 जबकि दूसरे सेट में वे 2-6 से पीछे रहीं। वहीं, सेरेना 
विलियम्स ने तीसरा सेट 7-5 से जीतकर मुकाबला अपने
नाम कर लिया।

US open


US OPEN: एंडी मरे चैंपियन, 76 साल बाद ब्रिटेन ने रचा इतिहा



न्यूयॉर्क.ब्रिटेन के एंडी मरे ने यूएस ओपन 2012 का खिताब जीत लिया। ऐश आर्थर स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में मरे ने वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को 7-6 (12-10), 7-5, 2-6, 3-6, 6-2 से हराया।
मरे पिछले 76 साल में टेनिस ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी हैं। इससे पहले 1936 में फ्रेड पैरी ने यूएस ओपन खिताब जीता था।
सर्बियाई चैंप जोकोविच और मरे के बीच खिताबी मुकाबला लगभग पांच घंटे तक चला। मरे मैच की शुरुआत से ही जोकोविच पर हावी दिखे। उन्होंने पहला सेट टाई ब्रेकर के जरिए 7-6 (12-10) से जीता। इसके बाद बढ़त बरकरार रखते हुए दूसरे सेट में भी 7-5 से जीत दर्ज की।

तीसरे सेट में मरे थोड़े ढीले पड़ गए। इसका फायदा उठाते हुए जोकोविच ने उनकी बढ़त को कम करते हुए तीसरा सेट 6-2 से जीत लिया। अगले सेट में भी जोकोविच का जादू चला और उन्होंने उसे 6-3 से जीत कर मुकाबले को पांचवें सेट की ओर ढकेल दिया।

निर्णायक सेट में जैसे मरे के अंदर का जोश लौट आया। उन्होंने जोकोविच पर काबू पाते हुए सेट को 6-2 से जीत कर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। यह कारनामा करने वाले वे दुनिया के 25वें टेनिस खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 24 अलग-अलग खिलाड़ी यूएस ओपन जीत चुके हैं।