यूएस ओपन 2012 : वुमन सिंगल्स पर सेरेना विलियम्स का कब्जा
न्यूयॉर्क। यूएस ओपन 2012 के वुमन सिंगल्स खिताब पर अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हरा कर कब्जा जमा लिया। आर्थर ऐश
स्टेडियम में दोनों के बीच खेला गया मुकाबला काफी
टक्कर का रहा।
पहले सेट में विलियम्स ने अजारेंका को 6-2 से हराया,
जबकि दूसरे सेट में वे 2-6 से पीछे रहीं। वहीं, सेरेना
विलियम्स ने तीसरा सेट 7-5 से जीतकर मुकाबला अपने
नाम कर लिया।
No comments:
Post a Comment