RECORD: दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बने विराट कोहली
खेल डेस्क. विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ टीम इंडिया को श्रीलंका पर सीरीज जीत दिलाई, बल्कि साथ में एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
कोहली एक कैलेंडर इयर में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 15 मैच खेल कर इस उपलब्धि को हासिल किया। वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ही उनसे आगे हैं।
विराट ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के चौथे एकदिवसीय में नाबाद 128 रन की पारी खेली। इस इनिंग में उन्होंने कई कीर्तिमान भी बना दिए। कोहली ने इस शतक के साथ 2012 में 1000 वनडे रन भी पूरे कर लिया। महज 15 मैचों में उन्होंने 77.15 की औसत से 1003 रन बनाए हैं। एक कैलेंडर इयर में उनसे तेज 1000 वनडे रन केवल दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने किए हैं। अमला ने 2010 में महज 15 मैचों में 5 शतक और 4 अर्धशतक लगा कर 1058 रन बनाए थे।विराट कोहली के शतक ने टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया। उन्होंने 119 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके व 1 छक्के की मदद से नाबाद 128 रन बनाए।पिछले 8 वनडे मैचों में यह कोहली का पांचवां शतक है। दिल्ली के इस बल्लेबाज ने महज 10 वनडे मैचों में 73.62 की बेहतरीन औसत से 589 रन बनाए हैं। महज 10 मैचों में इतने रन वनडे क्रिकेट इतिहास में आज तक किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाए।कोहली 86 पारियों में 13 वनडे सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। 100 से कम पारियों में इतने शतक आज तक किसी बल्लेबाज ने नहीं लगाए।
कोहली एक कैलेंडर इयर में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 15 मैच खेल कर इस उपलब्धि को हासिल किया। वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ही उनसे आगे हैं।
विराट ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के चौथे एकदिवसीय में नाबाद 128 रन की पारी खेली। इस इनिंग में उन्होंने कई कीर्तिमान भी बना दिए। कोहली ने इस शतक के साथ 2012 में 1000 वनडे रन भी पूरे कर लिया। महज 15 मैचों में उन्होंने 77.15 की औसत से 1003 रन बनाए हैं। एक कैलेंडर इयर में उनसे तेज 1000 वनडे रन केवल दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने किए हैं। अमला ने 2010 में महज 15 मैचों में 5 शतक और 4 अर्धशतक लगा कर 1058 रन बनाए थे।विराट कोहली के शतक ने टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया। उन्होंने 119 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके व 1 छक्के की मदद से नाबाद 128 रन बनाए।पिछले 8 वनडे मैचों में यह कोहली का पांचवां शतक है। दिल्ली के इस बल्लेबाज ने महज 10 वनडे मैचों में 73.62 की बेहतरीन औसत से 589 रन बनाए हैं। महज 10 मैचों में इतने रन वनडे क्रिकेट इतिहास में आज तक किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाए।कोहली 86 पारियों में 13 वनडे सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। 100 से कम पारियों में इतने शतक आज तक किसी बल्लेबाज ने नहीं लगाए।
No comments:
Post a Comment